SSMB 29 से महेश बाबू का पैन इंडिया धमाका, राजामौली बना रहे 1000 करोड़ी फिल्म

Filmy Mirror
By -
0

बीते कुछ सालों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने सिनेमा को एक अलग लेवल तक पहुंचाने का काम किया है आज नॉर्थ साउथ वाले कलाकार मिलकर कई पैन इंडिया पर प्रोजेक्ट काम कर रहे हैं तो यह अब मनोरंजन एक क्षेत्र या वुड सीमित न होकर भारतीय सिनेमा बन चुका है।

SSMB 29 से महेश बाबू का पैन इंडिया धमाका, राजामौली बना रहे 1000 करोड़ी फिल्म

साउथ इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर राजा मौली एक बार फिर से अपने नए प्रोजेक्ट से सिनेमा प्रेमियों के बीच हलचल पैदा कर दी है आइए जानते हैं क्या है SSMB 29 का Full Form और इस प्रोजेक्ट से जुड़ी खास बातें?

भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म SSMB 29

अभी तक भारत में सबसे महंगी फिल्म का खिताब प्रभाष की कल्कि : 2898 AD के नाम है राजामौली ने इसके पहले बाहुबली और RRR जैसी मूवी को बनाने में कई सौ करोड़ खर्च कर चुके हैं लेकिन अब वह अपने नए प्रोजेक्ट में एक हजार करोड़ खर्च करने वाले डायरेक्टर बनेंगे।

फिल्म का नाम SSMB 29 (संभावित शीर्षक: GlobeTrotter)
मुख्य अभिनेता महेश बाबू (साहसी पुरातत्वविद्)
मुख्य अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (महत्वपूर्ण भूमिका)
अन्य प्रमुख अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन, आर. माधवन (अपुष्ट)
निर्देशक एसएस राजामौली
निर्माता केएल नारायण (दुर्गा आर्ट्स)
लेखक विजयेन्द्र प्रसाद
संगीतकार एमएम कीरावानी
रिलीज़ डेट 2027 (पहला भाग), 2029 (दूसरा भाग)
बजट ~₹1000 करोड़ (अनुमानित)
शूटिंग स्थान हैदराबाद, ओडिशा, तंजानिया
थीम / जॉनर ग्लोब-ट्रॉटिंग एक्शन-एडवेंचर
प्रमुख विशेषता संजीवनी बूटी, हनुमान-शिव थीम, बड़े स्टंट सेक्वेंस

इस फिल्म के बारे में सूचना है कि यह दो पार्ट में बनेगी और इसकी शूटिंग 2025 से शुरू भी हो चुकी है। रणवीर और साईं पल्लवी की रामायण के बाद जिसका बजट 1200 करोड़ तक एक पार्ट के लिए अनुमानित है SSMB 29 सबसे महंगी फिल्म होगी। आपको बता दें कि एसएसएमबी 29 का मतलब SS(राजामौली के आगे का नाम) MB का मतलब महेश बाबू है जिनकी 29 वीं मूवी है इसलिए यह फिल्म का आखिरी नाम नहीं है घोषणा होना बाकी है।

Mahesh Babu का पैन इंडिया प्रोजेक्ट

महेश बाबू तेलगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सुपरस्टार हैं जहां से प्रभाष ने पहले ही इस दौड़ में शामिल हो चुके हैं वहीं कन्नड़ की तरफ से रॉकिंग स्टार Yash ने KGF से संपूर्ण भारत को मनोरंजन दिया है ऐसे में इंतजार था लोगों का महेश बाबू जो कि अब जल्द ही कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक थियेटर में दिखेंगे।

SSMB 29 में मुख्य रूप से दिखेंगे यह कलाकार

महेश बाबू की संपूर्ण भारत में डबिंग फिल्में देखी जाती हैं भले ही वह अब तक ऐसे प्रोजेक्ट में काम न किया हो जो सम्पूर्ण भारत कवर करे लेकिन यूट्यूब में आज भी उनकी डब फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है और पूरे भारत से दर्शकों का प्यार मिला है।

SSMB 29 में मुख्य रूप से दिखेंगे यह कलाकार

राजामौली निर्देशित इस फिल्म में लीड रोल में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा, पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ R Madhvan जैसे नामचीन कलाकार दिखेंगे।

SSMB 29 Story और शूटिंग लोकेशन 

डायरेक्टर राजामौली ने अब तक फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ शेयर करने से मना किया है लेकिन 9 अगस्त को Mahesh Babu ने एक पोस्ट शेयर किया है जिस पर वह गले में त्रिशूल और नंदी पहने हुए हैं जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म जंगलों पर बेस्ड होगी जो कि वैश्विक स्तर के फॉरेस्ट पर होगी। 

पोस्ट की फोटो में GlobeTrotter लिखा हुआ है जिसका अर्थ होता है दुनिया की सैर करने वाला! फिल्म की कहानी जंगल और अध्यात्म के इर्द गिर्द घूमेगी, शूटिंग की शुरुआत हैदराबाद के एक नामचीन स्टूडियो से शुरू हो चुकी है। नवंबर में इस फिल्म का पहला लुक जारी होगा और थिएटर में 2027 की शुरुआत में आने की उम्मीद है।

निष्कर्ष 

एक साइड राजामौली भारत के सफल निर्देशक में से एक हैं जो अपने काम को परफेक्ट तरीके से करना जानते हैं सालों साल तक एक प्रोजेक्ट में समय और पैसा खर्च करते हैं ताकि फिल्म दर्शकों को पसंद आए और एक नए तरीके का थिएटर में एहसास हो, दूसरी तरफ महेश बाबू जैसे सफल और हैंडसम सुपरस्टार जो अपने स्टाइल और करिश्माई अंदाज के लिए जाने जाते हैं, वहीं सपोर्ट में पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे दिग्गज इस फिल्म में चार चांद लगाएंगे। वैसे आप क्या सोचते हैं इस प्रोजेक्ट के बारे में कि राजामौली इस बार बाहुबली और RRR से हटकर कुछ अलग बनाने वाले हैं अपनी राय अवश्य कमेंट में बताएं।

Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!