टाइगर श्रॉफ की बागी का टीजर आ गया है और जबसे यह टीजर आया है सिने प्रेमियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है टीजर ही ऐसा है बागी फ्रेंचाइजी को प्रोड्यूस किया है साजिद नाडियावाल ने और इसके पहले 3 पार्ट इसके आ चुके हैं जो काफी सफल रहे हैं।

अब चौथा पार्ट पिछले 3 से अलग लग रहा है, यह सीरीज एक्शन और खून खराबे के लिए मशहूर है आइए जानते हैं कि क्या कुछ खास है इस टीजर में!
किल और एनिमल भी बागी 4 के एक्शन के आगे हैं फेल
इसके टीजर को फिल्म बोर्ड ने A Certificate दिया है इसका मतलब है कि भरपूर खून खराबा पिक्चर में दिखाया जाएगा, पहले ही मार्को, एनिमल और किल जैसे एक्शन फिल्में धमाका मचा चुकी हैं इसके टीजर में मजेदार चीज यह है कि लंबे अरसे बाद संजय दत्त अपने सौ प्रतिशत खूंखार भूमिका में नजर आ रहे हैं और टाइगर श्रॉफ पूरी फिल्म में उनसे लड़ते नजर आएंगे।
संजय दत्त बड़े बालों के साथ और बीयर्ड लुक में नजर आ रहे हैं जबकि वहीं टाइगर श्रॉफ अपनी पुराने आर्मी मस्कुलर लुक में नजर आ रहे हैं दोनो ही खतरनाक जम रहे हैं। टीजर में टाइगर श्रॉफ शुरुआत में भावुक नजर आते हैं सोनम बाजवा और हरनाज भी एक्शन करती नजर आएंगी, टीजर का सेंटर पॉइंट संजय दत्त है जो चेहरे पर खून लगाए काफी डेंजरस लग रहे हैं विजुअल से लेकर एक्शन और BGM टीजर को खास बनाता है।
बागी फ्रेंचाइजी टाइगर की सबसे सफल फिल्में
टाइगर श्रॉफ जबसे इंडस्ट्री में आए हैं उनकी छवि एक एक्शन और स्टंट हीरो की रही है अपना 100 प्रतिशत एक्शन अवतार वह बागी की सीरीज में ही दिखा पाए हैं।
- इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2016 में आई थी जिसमें टाइगर के ऑपोजिट श्रद्धा कपूर थीं साथ ही साउथ के फेमस कलाकार सुधीर बाबू और शिफुजी भारद्वाज जैसे कलाकार थे। सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था।
- इसकी सफलता के बाद दूसरी पार्ट 2018 में रिलीज किया गया जिसमें टाइगर के साथ दिशा पाटनी और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार थे इसमें आर्मी में रहे रॉनी यानी टाइगर और पुलिस वालों के बीच फाइट सीन है जिसे काफी सराहा गया था। इसका डायरेक्शन अहमद खान द्वारा किया गया था।
- तीसरा पार्ट इस मूवी का 2020 में आया था जिसमें टाइगर के साथ मुख्य भूमिका में श्रद्धा, रितेश देशमुख नजर आए थे और फिल्म का मुख्य किरदार अपने भाई की जान बचाने के लिए एक देश से अकेले लड़ते नजर आए थे, इसे भी अहमद साहब ने निर्देशित किया था।
Baaghi 4 में नजर आएंगे यह कलाकार
मुख्य भूमिका में पहले की तरह रॉनी के किरदार में टाइगर नजर आएंगे सोनम बाजवा और हरनाज संधू नजर आएंगी इसके साथ ही विलेन के रूप में संजय दत्त दिखाई देंगे, (Baaghi 4 Star Cast) फिल्म के रिलीज की आधिकारिक डेट 5 सितंबर 2025 राखी गई है, चौथे पार्ट को ए हर्षा का निर्देशन मिला हुआ है और चारों पार्ट में कामन बात यह है कि इस फिल्म का निर्माण नाडियावाल ग्रैंडसन बैनर तले हुआ है।
फैंस का रिएक्शन
बागी की इस सीरीज का टीजर 1 मिनिट 49 सेकंड का है जब से आया है यूट्यूब के साथ सारी सोशल साइट्स पर हलचल मचा के रख दी है एक घंटे में ही डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है लोगों का रिएक्शन यह था कि “संजय दत्त ने एनिमल के बॉबी देओल के लुक को किल कर दिया” तो किसी ने कहा कि एनिमल, किल और मार्को सबको मिला दिया जाए तब इसके बराबर है। अगर ओवरऑल कहा जाए तो प्योर गुसबम्प्स वाली फीलिंग है दर्शकों के बीच! वैसे आपने इसका ट्रेलर देखा क्या? देखा तो कैसा लगा आपको कमेंट में बताएं।