संघर्ष से चमक तक: Bhojpuri Cinema को नई ऊँचाई देने वाले तीन चेहरे, जिन्होंने बदली इंडस्ट्री की कहानी

Filmy Mirror
By -
0

आज भोजपुरी सिनेमा को शुरू हुए लगभग 6 दशक से ज्यादा समय हो चुका है 1963 में पहली फिल्म 'गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो' का निर्माण किया गया था। भोजपुरी संस्कृति को पहली बार सुनहरे पर्दे पर उतारकर नजीर हुसैन ने इतिहास रच दिया था, इन्हें भोजीवुड का संस्थापक कहा जाता है।

संघर्ष से चमक तक: Bhojpuri Cinema को नई ऊँचाई देने वाले तीन चेहरे, जिन्होंने बदली इंडस्ट्री की कहानी

1963 से नब्बे के दशक तक यह इंडस्ट्री गिने चुने राज्यों तक ही सीमित रही लेकिन सन 2000 के बाद भोजपुरी ने सफलता की नई परिभाषा गढ़ी। भोजपुरी के पुराने लोकगीत जब आधुनिक संगीत के साथ पेश किए गए तो लोगों ने उन्हें देशभर में हाथों-हाथ अपनाया। इसी दौर में भोजपुरी फिल्में खूब लोकप्रिय हुई। Bhojpuri Cinema Industry को फर्श से अर्श तक पहुँचाने में इन मुख्य तीन चेहरों का अद्वितीय योगदान रहा है।

तीन दिग्गज, जिनके योगदान से चमका भोजपुरी सिनेमा

आज पुरबिया फिल्म इंडस्ट्री केवल पूरब तक सीमित नहीं है इसका विस्तार यूपी, बिहार, झारखंड के साथ गुजरात और महाराष्ट्र जैसे लगभग 10 राज्यों में हैं, अकेले बिहार में ही भोजपुरी के लिए लगभग 300 स्क्रीन्स हैं। मॉरीशस, नेपाल और फिजी जैसे देशों में भी भोजपुरी भाषा की फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है यह इंडस्ट्री अब पेशेवर हो चुकी है जिसका व्यापार लगभग तीन हजार करोड़ के लगभग पहुंच चुका है।

तीन दिग्गज, जिनके योगदान से चमका भोजपुरी सिनेमा

सुजीत कुमार और कुमकुम जैसे बड़े कलाकारों ने अपने करियर की पहली फिल्म भोजपुरी भाषा में की थी बाद में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार बने, सलमान की “हम आपके हैं कौन” फिल्म भोजी सिनेमा की रीमेक है यहां पर फिल्में अब करोड़ों रुपए की लागत से बन रही हैं गाने और एक्शन पैक्ड मूवी की भरमार है पिछले 25 सालों में इस देशी सिनेमा ने सफलता के नए नए आयामों को छुआ है और इसके पीछे इन तीन दिग्गज कलाकारों अतुलनीय योगदान है।

Manoj Tiwari ने बदली तस्वीर

भोजीवुड की बात हो और मनोज जी का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता, इन्हें इस इंडस्ट्री का आधुनिक पितामह कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी क्योंकि जब यह सिनेमा क्षेत्रीय सीमाओं में वर्षों से संघर्ष कर रहा था तब इस सुपरस्टार के गाने देश के कोने कोने में बज रहे थे। गायक के रूप में देशी सिनेमा का नाम तो रोशन किया ही इसके साथ फिल्मों में एक्टिंग कर भोजपुरी भाषा को सिनेमा के क्षेत्र में सम्मान दिलवाने में प्रमुख योगदान है। 

Manoj Tiwari ने बदली BHOJPURI CINEMA INDUSTRY की तस्वीर

  • “रिंकिया के पापा गाना” दो दशक बाद भी प्रचलित है फोक सिंगर से एक्टर बने मनोज (वर्तमान में जननेता) की पहली फिल्म “ससुरा बड़ा पइसा वाला” 2003 में रिलीज एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है यह लगातार 6 महीने तक थियेटर में बनी रही, इसके बाद भोजपुरी सिनेमा पूरी तरह से कमर्शियल हो गया।
  • NDTV और ZEE News के अनुसार फिल्म की अनुमानित लागत 30 लाख के करीब थी लेकिन कमाई म्यूजिक और कलेक्शन सब मिलाकर लागत का 120 गुना यानी कि लगभग ₹30 से ₹35 करोड़ रही।

Ravi Kishan भोजपुरी के ग्लोबल सुपर स्टार

रवि अपनी पहली फिल्म बॉलीवुड के सुपरस्टार मिथुन के साथ पीताम्बर (1992) में की थी। दस साल बाद सन 2002 में भोजपुरी फिल्म “सइयां हमार” से इस इंडस्ट्री में कदम रखते हैं और आज के इन्हें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का “बिग बॉस” कहा जाता है। रसूख और बॉलीवुड से कंपैरिजन की बात करें तो इन्हें अपनी का अमिताभ बच्चन भी कहते हैं।

Ravi Kishan भोजपुरी के ग्लोबल सुपर स्टार

  • किशन वर्तमान में गोरखपुर से सांसद हैं और ऐसे पहले सुपरस्टार हैं जिन्होंने भोजपुरी के साथ बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में काम किया है। तकनीकी और अपनी एक्टिंग के दम से इन्होंने इस पुरबिया इंडस्ट्री को देश के हर हिस्से में पहचान दिलाई है। ग्लोबल स्तर पर भोजपुरी भाषा को फिल्मों के माध्यम से प्रचारित करने का श्रेय इन्हें ही जाता है।
  • “पंडित जी बतराईन कि पियवा के चरित्तर खराब बा” (2007) मे आई कॉमेडी ड्रामा मूवी थी जो बिहार के अलावा और कई राज्यों में रिलीज होने वाली पहली मूवी थी। “जिन्दगी झंड बा फिर भी घमंड बा” जैसे डायलॉग आज भी ट्रेडिंग में हैं हाल ही में रवि को “मामला लीगल है” वेब सीरीज में देखा गया था, जिसमें इनके किरदार को खूब सराहना मिली है।

“निरहुआ” भोजपुरी का देशी सुपरस्टार

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के रहने वाले निरहुआ का वास्तविक नाम दिनेश लाल यादव है 2006 में आई “निरहुआ रिक्शावाला” में निभाया गया इनका चरित्र इस कदर फेमस हुआ कि इन्होंने अपना नाम ही उस कैरेक्टर पर रख लिया। इनके गाने और फिल्मों ने डिजिटल प्लेटफार्म पर उधम मचा के रख दिया था।

“निरहुआ” भोजपुरी का देशी सुपरस्टार

  • निरहुआ भोजपुरी के पहले देशी सुपर स्टार हैं जिनकी फिल्में देखने हर वर्ग के लोग जाते हैं इनकी फिल्मों की तुलना मिथुन दा की फिल्मों से की जाती है। गायकी और एक्शन से यूट्यूब पर काफी समय तक इनकी फिल्में ट्रेंड पर रही हैं।
  • इन्होंने कॉमेडी और एक्शन के साथ कई सारी रोमांटिक फिल्मों में काम किया है आम्रपाली और इनकी जोड़ी भोजपुरिया समाज की बेस्ट जोड़ियों में से एक मानी जाती है।
  • इनकी फिल्मों ने पैन इंडिया दर्शक जुटाने में मदद की और दिनेश लाल ऐसे पहले एक्टर थे जिनकी फिल्मों में मॉडर्न टच देखने को मिला। बड़े बजट की फिल्मों में काम करने वाले निरहुआ पहले एक्टर थे।

भोजपुरी सिनेमा का सुनहरा भविष्य

वर्तमान में भोजपुरी में अनेकों सिंगर और एक्टर हैं आज बॉलीवुड और साउथ के कलाकार भी इस इंडस्ट्री से जुड़ चुके हैं अनेकों गाने पूरे इंडिया में प्रचलित हैं, यूट्यूब प्लेटफार्म में इस इंडस्ट्री के सॉन्ग और फिल्में हमेशा ट्रेंड करती हैं। 

पावर स्टार पवन सिंह और ट्रेडिंग स्टार खेसारी सरीखे कलाकार भोजपुरी का भविष्य हैं एक्ट्रेस में आम्रपाली, अक्षरा सिंह जैसी कलाकार भी किसी से कम नहीं हैं। मजेदार बात यह है कि आज भी रवि किशन और निरहुआ का जलवा बरकरार है। अगर आपको भी भोजपुरी फिल्में पसंद हैं तो एक फेवरेट मूवी के साथ एक गाने का नाम हमें बताइए।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!