Anjali Arora Thailand Dance Video: तिरंगे का अपमान या सिर्फ मनोरंजन? पूरी कहानी

Amit Mishra
By -
0

हाल ही में कच्चा बादाम से नाम और फेम कमाने वाली सोशल इन्फ्लूएंसर का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह थाईलैंड के पटाया शहर में नाइट बार में डांस करती नजर आ रही हैं।

Anjali Arora Thailand Dance Video: तिरंगे का अपमान या सिर्फ मनोरंजन? पूरी कहानी

'बॉस क्लब' थाईलैंड से अंजली का यह वीडियो रातों रात वायरल हो गया, खबर है कि यहां भारतीय बड़ी संख्या में आते हैं लेकिन इसी बीच एक मामला आया है “तिरंगे के अपमान” का आखिर क्या है पूरा प्रकरण विस्तार से जानते हैं।

वायरल वीडियो में तिरंगे का अपमान

Anjali Arora सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग मिलियंस में है, क्लब में डांस कर रही अंजली का वीडियो जब सामने आया तो उसमें ध्यान से देखने पर पता चलता है कि भारतीय तिरंगों के झंडों की लड़ी बनाकर डांस स्टेज को घेरा गया है यह मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर आया विवाद का विषय बन गया, और बनना लाजिमी भी है क्योंकि देश के राष्ट्रीय झंडे का अपमान है!

एक तरफ उसी स्टेज में जहां “ओ शराबी क्या शराबी” जैसे फूहड़ गाने बज रहे थे वहीं पब्लिक झूम रही थी तो कहीं न कहीं झंडा उनसे टच भी हो रहा था तो ऐसे में भारतीय ध्वज संहिता का उल्लंघन है।

तिरंगे का अपमान, ध्वज संहिता का उल्लंघन

थाईलैंड में स्थित बॉस क्लब में भारतीयों का जमकर जमावड़ा लगता है ऐसे में किसी ने भी इस क्लब के मैनेजमेंट से शिकायत नहीं की, मामला दूसरे देश का है इसलिए वहां उनका अपना कानून है लेकिन भारतीय दूतावास में इसकी शिकायत होनी चाहिए थी।, एक नजर हमारे संविधान की संहिता पर।

तिरंगे का अपमान, ध्वज संहिता का उल्लंघन

1971 से लागू झंडा संहिता में 2002 में बदलाव कर कुछ नई बातें जोड़ी गईं है जो इस वीडियो में तिरंगे के अपमान को साबित करती हैं।

  • Flag Code of India के अनुसार तिरंगा हमेशा सम्माननीय जगह पर लगाना चाहिए।
  • झंडा टेढ़ा मेढ़ा नहीं होना चाहिए और साथ ही कमर्शियल जगहों पर फायदे के लिए लगाना निषेध है।
  • झंडे का उपयोग किसी सजावट के लिए नहीं करना चाहिए जबकि यहां पर भारतीय पर्यटकों को अट्रैक्ट करने के लिए लगाया गया था।
  • किसी भी विज्ञापन, ट्रेडमार्क या व्यवसायिक उद्देश्य के लिए इसका प्रयोग निषिद्ध है।

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

जब भी कोई ऐसे मामले आते हैं वहां पर सोशल मीडिया हमेशा दो धड़ों पर बंट जाते हैं X से लेकर इंस्टा और फेसबुक तक लोग Anjali Arora Thailand Dance Video पर अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं जहां एक ग्रुप उन्हें सजा देने की बात कर रहा है वहीं दूसरा कह रहा है कि इसमें अंजली की गलती नहीं है क्लब के मालिक की गलती है।

कुछ लोग व्यंग्यात्मक रवैये से कह रहे हैं कि अंजली भारत का नाम विदेशों में फैला रही है तो लोग जलने की भावना की वजह से उनका करियर रोकना चाहते हैं। Anjali ने कंगना के शो लॉकअप में खूब सुर्खियां बटोरी थी वहीं एक निर्माता ने उन्हें माता सीता के रोल के लिए साइन किया है ऐसे में कई यूजर ने उन्हें जमकर लताड़ा है।

क्या सीख मिलती है?

मनोरंजन और सम्मान में बस एक लाइन का अंतर होता है इस वीडियो में अंजलि ने अपने डांस से जहां लोगों को आनंदित कर एक उत्साह पैदा कर अपने हुस्न का जलवा तो बिखेरा, लेकिन यह सब तिरंगे के अपमान के सामने धुंधला पड़ गया, हम मानते हैं कि इस पर अरोड़ा की कोई गलती नहीं है।

जब आप पब्लिक फिगर या सेलिब्रिटी बन जाते हैं तो देश के प्रति और भी नैतिक जिम्मेदारी बढ़ जाती है। अपने देश का नाम रोशन करना या संस्कृति का विदेशों में विस्तार करना अच्छी बात है आगे से उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि इस प्रकार की कोई गलती न हो। आपका इस वीडियो में दिख रहे तिरंगे और इस तरह की घटना के बाद क्या सोचना है विचार जरूर प्रकट करें।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!