'जेलर' में शिवा राजकुमार, 'वेट्टैयन' में अमिताभ और अब 'कूली' में नागार्जुन, आखिर क्या है रजनीकांत का सुपरस्टार कैमियो फॉर्मूला!

Filmy Mirror
By -
0

सुपरस्टार रजनीकांत का जलवा 74 की उम्र में भी बरकरार है लगातार एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट में काम करते हुए हर साल एक नई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे रहे हैं, फिल्मों में थलाइवा की एनर्जी देखते बनती है आज भी यह तमिल सुपरस्टार जब स्क्रीन में एंट्री करता है तो सीटियों की बौछार होती है।

'जेलर' में शिवा राजकुमार, 'वेट्टैयन' में अमिताभ और अब 'कूली' में नागार्जुन, आखिर क्या है रजनीकांत का सुपरस्टार कैमियो फॉर्मूला!

पिछले कुछ फिल्मों से रजनी ने अपनी फिल्मों में सुपरस्टार एक्टर्स का कैमियो अपनी फिल्मों में किया, Amitabh Bachchan, Mohanlal, Nagarjuna, Shiva Rajkumar जैसे एक्टर्स ने उनकी फिल्मों में कैमियो निभाए हैं आखिर क्या है यह साउथ नॉर्थ से लेकर पैन इंडिया फॉर्मूला? आइए जानते हैं!

Rajnikant का अपनी फिल्मों में कैमियो ट्रेंड

आजकल ज्यादातर फिल्में पैन इंडिया रिलीज की जा रही हैं तमिल,तेलुगु,मलयाली और कन्नड़ समेत हिंदी में फिल्में डब की जा रही हैं ताकि भाषा की वजह से सिनेमा की कोई बाउंड्री तय न हो लेकिन इधर रजनीकांत ने कुछ सालों में अपनी फिल्मों में अलग अलग इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स को अपनी फिल्मों में कैमियो रोल देकर सबको चौंका दिया है। रजनीकांत का यह फॉर्मूला फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक नया ट्रेंड साबित होगा, इससे यह सिद्ध होता है कि रजनी सर केवल एक्टिंग की समझ ही नहीं रखते बल्कि सम्पूर्ण देश के दर्शकों तक कैसे पहुंचना है वह भली भांति जानते हैं।

अब हर फिल्म में एक नया सुपरस्टार कैमियो

फिल्म Jailer(2023) में रिलीज रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर मूवी थी इस फिल्म में 3 बड़े कलाकारों ने कैमियो रोल किया था बॉलीवुड के जैकी श्रॉफ, कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार और दिग्गज अभिनेता मोहनलाल ने कैमियो रोक निभाया था, फिल्म का बजट ₹220 करोड़ का और कमाई ₹640 करोड़ थी।

33 साल बाद अमिताभ और रजनीकांत एक साथ Vettaiyan फिल्म में दिखे

Vettaiyan थलाइवर की 2024 में रिलीज एक बड़े बजट की फिल्म थी जिसमें फहाद हासिल और राम दग्गुबती जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया था यह फिल्म भी हिट रही, इस फिल्म की चर्चा खास इसलिए थी कि इस फिल्म में सदी के महानायक Amitabh Bachchan ने कैमियो रोल किया है जो खूब चर्चाओं में रहा, इसके पहले अमितजी और रजनी सर ने गिरफ्तार(1981),अंधा कानून(1985) और हम(1991) में साथ दिखे थे। वेट्टैयन खास इसलिए भी थी दोनों सुपरस्टार लगभग 33 साल बाद साथ काम कर रहे थे।

आने वाली फिल्म Coolie में नागार्जुन और Amir Khan दिखेंगे 

आने वाले इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रजनी अन्ना की कुली 14 अगस्त को रिलीज हो रही है और इसके साथ ही हृतिक और NTR की स्पाई यूनिवर्स की War 2 भी रिलीज हो रही है लेकिन मजेदार बात यह है कि टिकटों के मामले में विदेशों में रजनीकांत ने बाजी मार ली है।

इस फिल्म में नागार्जुन एक नए लुक में नजर आएंगे लोग पोस्टर देख कर बहुत एक्साइटेड हैं वहीं आमिर की भूमिका के बारे में जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी है लेकिन कई फिल्मी न्यूज के अनुसार इस फिल्म के लिए आमिर ने 10 दिनों की शूटिंग की है अब देखना यह है कि नागार्जुन, रजनी और आमिर की तिकड़ी War 2 के सामने क्या छलांग लगाती है।

फैंस की उम्मीदें

पिछले कई सालों से रजनीकांत ने 74 की उम्र में भी दर्शकों के साथ इंगेजमेंट बना के रखा है वह स्क्रीन पर हमेशा चुस्त दुरुस्त नजर आते हैं हर बार कुछ नया करते हैं वह वर्षों से अपने स्टाइल के लिए प्रसिद्ध हैं उन्होंने कभी दर्शकों को कभी निराश नहीं किया है और अब तो कैमियो करा के एक नए सिनेमा को अंजाम दे रहे हैं धीरे धीरे सभी फिल्म इंडस्ट्री भारतीय सिनेमा कहलाएगा, वैसे आप इस 15 अगस्त कौन सी फिल्म देखने जा रहे हैं?



Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!