1990 का दौर खासकर से बॉलीवुड का गोल्डन समय माना जाता है यह वह बीच का समय था जब फिल्में तकनीकी रूप से एक से दूसरे एरा में प्रवेश कर रहीं थी। मूवीज तो फील देती ही थी लेकिन गानों के तो क्या ही कहने, आज भी अगर मोहब्बत की असली वाली वाइब चाहिए तो 90's के गाने बेस्ट हैं।

इस अवधि में बड़े पर्दे की बहुत सारी सुनहरी यादें हैं और कई चेहरे इस जमाने में लीड हीरो बनकर आए जिनके गाने तो आज भी सुपरहिट हैं मगर एक या दो फिल्मों के बाद लगभग गुमनाम से हो गए, 5 ऐसे एक्टर जिन्हें आप चेहरे से पहचानते होंगे लेकिन शायद नाम नहीं जानते होंगे। उनके गाने जरूर कम से कम एक बार तो सुना ही होगा, तो आइए उस दौर के झरोखों से गुजरा जाए।
90s के यह 5 हीरो, गाने हिट लेकिन करियर गुमनाम!
इस नूरानी वक्त में बॉलीवुड में कई नए नवेले चेहरे आए जिनकी फिल्में खास कमाल नहीं कर पाई और न ही वह अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ पाएं, या यूं कहें कि सब कुछ सही होते हुए भी आगे लंबे दौर तक इंडस्ट्री में सफर नहीं कर पाए। ऐसे 5 एक्टर्स जिनके गाने शादी व्याह, गाड़ियों, दुकानों मकानों में अक्सर सुनने को मिलते हैं, उनके गानों फिल्मों के साथ कुछ अनकही बातों का खुलासा करते हैं।
Kamal sadanah की बेखुदी के गाने
54 वर्षीय कमल सदाना का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था इन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत 'बेखुदी' फिल्म से 1992 में किया था, यह बतौर लीड एक्ट्रेस अभिनेत्री काजोल की भी डेब्यू मूवी थी। कमल के पिता फिल्म प्रोड्यूसर मां फिल्मों की एक्ट्रेस, पिता हिन्दू और माता मुस्लिम से दो बच्चे कमल और नम्रता हुई। इनकी लाइफ में सबसे खराब दौर तब आया जब वह अपना 20वा बर्थडे मना रहे थे और इनके पिता ने माता और बहन को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था, इसके बाद लगभग यह 2 साल डिप्रेशन में रहे।

- कमल ने 90's के दशक में लगभग 10 फिल्मों में काम किया, फिलहाल वह 2007 के बाद फिर से एक्टिव हुए हैं और लास्ट टाइम विकी कौशल की फिल्म Sam Manekshaw में दिखे थे।
- साउथ एक्टर सूर्या की पत्नी ज्योतिका, कमल के अंकल की लड़की हैं।
- पहली फिल्म बेखुदी का “खत मैने तेरे नाम लिखा, हाल ए दिल तमाम लिखा” आज भी जबरदस्त हिट है।
- असली पहचान मिली 1993 में आई दिव्या भारती के साथ आई फिल्म रंग से, और आपने “तुझे न देखूं तो चैन मुझे आता नहीं है” गाना तो सुन ही होगा।
'आशिकी' के हीरो Rahul Roy
नब्बे के एरा का शायद ही कोई व्यक्ति हो जो राहुल के नाम से रूबरू न हो ,उनकी डेब्यू फिल्म आशिकी ने रातों रात उन्हें स्टार बना दिया था, यह एक लव स्टोरी म्यूजिकल फिल्म थी। महेश भट्ट की इस फिल्म के गाने “मै दुनिया भुला दूंगा, तेरी चाहत में” 'जाने जिगर जानेमन' ने उस समय कैसेट इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था।

- आशिकी के बाद राहुल ने 11 दिनों में 47 फ़िल्में साइन की, कुछ बन नहीं पाईं और जो बनी उनमें ज्यादातर फ्लॉप रहीं।
- फ्लॉप फिल्मों के पीछे उनका खराब समय प्रबंधन था क्योंकि एक साथ दो या तीन फिल्मों की शूटिंग करना मुख्य वजह रही।
- 30 साल की उम्र में शादी और ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होने की गलती, यशराज प्रोडक्शन की “डर” में सनी देओल वाले रोल को ठुकराना, इनकी असफलता की मुख्य वजह मानी जाती है।
- Bigg Boss के सबसे पहले सीजन में दिखे थे, कई मीडिया सोर्स के माने तो कुछ वेब सीरीज में जल्द ही देखने को मिलेंगे।
Anokha Andaj Actor Manish kumar
मनीषा कोइराला अभिनीत “अनोखा अंदाज” 1995 में रिलीज हुई मूवी है जिसमें उनके ऑपोजिट लीड एक्टर के रोल में मनीष कुमार थे, बिहाइंड द सीन ये है कि मनीषा ने इस फिल्म के लिए कहा था कि कोई बड़ा स्टार होना चाहिए लेकिन जैसे ही उनको पता चला कि हीरो प्रोड्यूसर दौलत फुलवाड़िया का बेटा है तो उन्होंने आगे शूटिंग स्टार्ट कर दी।

- इस फिल्म के गाने आज भी पॉपुलर हैं यूट्यूब पर मिलियंस में व्यूज हैं “तू दीवाना पागल मेरा हो गया” या “आप से पहले न आपके बाद” बहुत ही प्रचलित गाने हैं।
- मनीष के नाम के आगे कुमार इस फिल्म में लगाया गया था असल में मनीष फुलवाड़िया उनका पूरा नाम था। इस फिल्म के बाद वह कभी नहीं दिखे।
- अनोखा अंदाज में उनकी खराब एक्टिंग ने उनका करियर खत्म कर दिया, उस समय कादर खान और दिलीप ताहिल जैसे कलाकार भी फिल्म हिट नहीं करा पाए।
- मनीष के बारे में बहुत सीमित जानकारी मिलती है IMDB में बनी प्रोफाइल के अनुसार उनकी मृत्यु 2015 में हार्ट अटैक से हो चुकी है।
Vikash Bhalla की ताकत फिल्म
विकास भल्ला की 1995 में आई फिल्म 'ताकत' जिसके गाने “पत्थर पे लिखी कोई प्रेम कहानी बन जाओ” और “तेरे चेहरे पे लिखा है अफसाना आपका” जैसे गाने आज भी सुपरहिट हैं हालांकि बाद में उसी समय सौदा भी उनकी औसत फिल्म रही।

- विकास भल्ला की पर्सनेलिटी की अक्षय कुमार जैसे स्टारों के साथ गिनी जाती थी लेकिन बाद में उनकी फिल्में चली नहीं।
- वह अब सिंगिंग भी करते हैं “सन ऑफ सरदार” का पो पो गाना उन्होंने ही गया था। रैस रेट नाम की प्रोडक्शन कंपनी के मालिक भी हैं।
- टीवी के सीरियल उतरन और बिग बॉस 9 में भी दिखाई दिए थे फिलहाल वह अपनी माता जी के साथ मुंबई में एक स्कूल चलाते हैं।
Sujoy Mukharji की प्यार प्यार
फेमस डायरेक्टर और अभिनेता जॉय मुखर्जी के बेटे सुजॉय ने 1993 में आई मूवी “प्यार प्यार” में नायक की भूमिका निभाई, यह उस समय की कॉलेज लाइफ में बनी फिल्म थी जिसे क्रिटिक की खूब सराहना भी प्राप्त हुई थी।

- इस साल का बेस्ट गाना “एक तेरे ही चेहरे पर प्यार आया” हर नौजवान के होंठों पर था यह पूरा दौर ही इस गाने को गुनगुना रहा था।
- बाद में 1995 में आई फिल्म “साजन का दर्द” भी बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई और नतीजा यह हुआ कि उन्होंने बतौर एक्टर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया।
- बाद में उन्होंने अपने पुरखों की विरासत फिल्म मेकिंग की फील्ड में आए और काफी सफल भी हैं दादा साहब फाल्के समेत कई अवार्ड अपने नाम किए।
गुमनाम चेहरे लेकिन अमर हैं गाने
90 के इस नॉस्टैल्जिया दौर एक तरह से अमर है क्योंकि इस समय नदीम श्रवण जैसे संगीतकार तो शानू, अलका और उदित जैसे सिंगर, जिनका संगीत और आवाज में आज भी रस महसूस होता है, बेशक आज टीवी, मोबाइल के साथ कई माध्यम हैं लेकिन कैसेट और रेडियो के दौर के यह गाने आज के गानों पर भारी पड़ते हैं।
वैसे तो ऐसे सितारों की लंबी लिस्ट है कुमार गौरव व राजीव कुमार, चन्द्रचूर्ण जैसे अन्य कलाकार भी हैं तो जब भी आप 90's का कोई ऐसा गाना सुनें तो उस चेहरे के बारे में जरूर जानने की कोशिश करें जिस पर वह गाना फिल्माया गया है। वैसे आपका पसंदीदा उस ऐरा का गाना कौन सा है?