वैसे तो सिनेमा के इतिहास में दिलीप कुमार, धर्मेंद्र से लेकर अमिताभ, शाहरुख जैसे सुपरस्टारों का खासा क्रेज रहा है लेकिन फिर एक दौर आया और 'मैने प्यार किया' का प्रेम पूरे भारत का “भाईजान” बन बैठा। जी हां हम बात कर रहे हैं सलमान खान की, जो अपने करिश्माई स्टाइल के लिए जाने जाते हैं और 35 सालों से लगातार आइकन बने हुए हैं।

सुपरस्टार तो बहुत आए लेकिन जनता की दीवानगी, पागलपन जमीनी स्तर जो सल्लू के लिए दिखती है वह अतुलनीय है यही कारण है कि सबसे ज्यादा भीड़ लगाने वाला सितारा कहा जाता है आइए जानते हैं Bollywood के Sultan आखिर क्यों हैं खास?
बॉलीवुड का सबसे बड़ा क्राउड पुलर सुपरस्टार
भारत के 'दबंग' अभिनेता सिर्फ फिल्मों में नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी वांटेड माने जाते हैं। उनकी फिल्मों के दिन थियेटर फुटबॉल मैदान में तब्दील हो जाते हैं बर्थडे के दिन जब वह अपने Galaxy अपार्टमेंट की बालकनी पर आते हैं तो बधाई देने वालों का तांता लग जाता है, आलम यह हो जाता है कि मुंबई पुलिस को बैरकेटिंग लगानी पड़ जाती है।

देवानंद और राजेश खन्ना ऐसे सुपरस्टार थे जिन्हें देखने के लिए लोग सड़कों पर इकट्ठे हो जाते थे, फिर Big B ने कई वर्षों तक इस परम्परा को सम्हाले रखा, आधुनिकता के कदम रखते ही दर्शकों का बावरा पन खत्म होता रहा, दीवानगी तो रही लेकिन पुराने जैसा रस न रहा। इस दौर में इकलौते सलमान ही हैं जिनकी झलक पाने को फैंस किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हैं आइए जानते हैं उनके लिए क्यों है भीड़ दीवानी!
सलमान खान के Real Touch वाले किरदार
कॉलेज जाने वाले युवाओं के बीच का 'राधे' आज भी लोगों के बीच जीवंत है आज भी तेरे नाम दोबारा रिलीज की जाए तो थियेटर में भीड़ की बाढ़ आ जाएगी, सादगी भरा प्रेम हो या मर्दानगी पर्सनेलिटी वाला चुलबुल जनता को जमीन स्तर से जोड़ता है यही कारण है कि छोटे शहरों से मेट्रो सिटीज तक भारी भरकम फैन फॉलोइंग है।
सैड लवर और बैचलर्स का भगवान सलमान
दिल टूटे हुए आशिकों और सिंगल बॉयज के बीच सलमान इसलिए पॉपुलर हैं क्योंकि वह अभी तक बैचलर हैं और युवा उनमें अपनी छवि देखते हैं इसी वजह से वह सिर्फ अभिनेता या सुपरस्टार तक सीमित नहीं हैं बल्कि उनके 'भाईजान' हैं, किसी अन्य एक्टर या सुपरस्टार के साथ दर्शकों का ऐसा अनोखा रिश्ता देखने को नहीं मिलता है। भारत के टॉप बैचलर अभिनेता माने जाते हैं कई एक्ट्रेस के साथ अफेयर के बाद भी रोमांटिक 'प्रेम' अभी तक सिंगल हैं उनके फैंस को लगता है कि भाईजान को उनकी गर्लफ्रेंड सिर्फ करियर सेट करने का जरिया बनाती हैं इसलिए ऑडियंस उनसे गहराई से कनेक्ट हो जाती है।
फैमिली मैन सलमान खान
Salman Khan कुछ महीने में 60 बरस के हो जाएंगे, 2900 करोड़ के लगभग नेटवर्थ वाला यह इंसान आज भी अपने माता पिता के साथ छोटे से फ्लैट में रहता है चाहे तो कई बंगले बनवा सकता है लेकिन उनके पिता गैलेक्सी अपार्टमेंट को छोड़ना नहीं चाहते और सलमान अपने परिवार से दूर नहीं रहना चाहते हैं। छोटे भाई अरबाज, सोहेल से दोस्ताना रवैया रखते हैं वहीं बहनों और बच्चों का ख्याल रखने में उनका कोई सानी नहीं है। उम्र के इस पड़ाव में भी वह अपने पिता की सलाह के बिना कोई काम नहीं करते हैं। सलीम खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह आज भी सलमान को डांट देते हैं। यही कारण है कि लोग उनके नेक रवईया से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं।

हर धर्म का सम्मान, चैरिटी से लाखों की मदद
सलमान खान की संस्था Being Human लाखों परिवारों का सहारा है इस ब्रांड की कमाई का लगभग बड़ा हिस्सा चैरिटी में उपयोग होता है अब तक लाखों लोगों का इलाज इस संस्थान द्वारा कराया जा चुका है।
Salman Khan, India's first bone marrow donor in 2010,proves true heroism through his selfless act of kindness..! pic.twitter.com/21NEZJDk4d
— 𝚂𝚘𝚖𝚢𝚊 (@iBeingSomiii) July 29, 2025
पैसा खर्च करना एक अलग बात है सलमान व्यक्तिगत जीवन में भी बहुत दिलेर हैं 2010 में एक प्रोग्राम के दौरान एक महिला ने अपनी बच्ची के लिए Bone Marrow मांगा था और सलमान ने तुरंत हामी भरकर भारत के पहले डोनर बने। Salman Khan श्रीगणेश पूजा, दिवाली, रमदान, ईद और क्रिसमस जैसे त्यौहार खुल कर मनाते हैं यही कारण है कि दर्शक उन्हें धर्म से परे मानकर एक अच्छा इंसान समझ कर जुड़ जाते हैं।
अंतिम शब्द
सलमान खान ऐसे पहले स्टार थे जिनकी फिल्मों ने ओपनिंग डे पर ही करोड़ों की कमाई की, 100 करोड़ क्लब तो उनके लिए खिलवाड़ है सिंगल थियेटर में उनकी फ्लॉप फिल्मों पर भी हाउसफुल के बोर्ड लगे होते हैं तभी उनके बारे में कहा जाता है कि जितनी दूसरे स्टार की सुपर हिट फिल्में कमाती हैं उतना उनकी फ्लॉप फिल्मों का कलेक्शन होता है। सुपरस्टारों की फिल्में हिट होती हैं लेकिन सलमान का कैरेक्टर और डायलॉग हिट होते हैं इसीलिए वह सबसे ज्यादा भीड़ खींचने वाले सुपरस्टार हैं। आपको उनकी कौन सी फिल्म पसंद है?