कहते हैं कि अगर किसी भी विषय का ज्ञान अर्जित करना है तो किताबों से बेहतर माध्यम नहीं हो सकता है और अगर समझ विकसित करना है तो उपन्यास से बड़ा कोई स्रोत नहीं हो सकता, आप जब भी किसी उपन्यास को पढ़ते होंगे तो मन उसमें लिखित कैरेक्टर की तस्वीरें उकेरने लगता है और दृष्टिपटल में एक फिल्म चलने लगती है।

कितना अच्छा रहेगा कि उस कहानी को डिजिटल रूपांतरित कर दिया जाए तो मजा दोगुना हो जाता है ऐसे 3 उपन्यास के बारे में बताएंगे जिन्हें दर्शकों ने किताबी रूप में तो अत्यंत प्रेम दिया लेकिन इससे ज्यादा इस पर बनी सीरीज को हाथों हाथ लेकर इसके किरदारों को अमर कर दिया। कौन से तीन वेब सीरीज हैं जिन्हें आपने नहीं देखा है तो अगली वाचालिस्ट में शामिल कर लीजिए।
किताबों से वेबसीरीज तक का सफर
Web Series जब किसी पुस्तक पर आधारित हो तब वह किताब की आत्मा को पकड़ती है और दर्शक के अंतर्मन को टटोलती है। बेहतरीन कास्टिंग और निर्देशन के दम पर उपन्यासों पर आधारित कहानियां जब पर्दे पर आईं तब लोग इन्हीं के संसार में कुछ समय के लिए खो गये, आइए इस फेहरिस्त को अंजाम तक पहुंचाते हैं।
Bilal Siddiqi का उपन्यास 'Bard of Blood’
बार्ड ऑफ ब्लड का शाब्दिक अर्थ होता है “खून का कवि”, इस उपन्यास को लिखा था बिलाल सिद्दीक़ी ने, इस पर आधारित शाहरुख खान के रेडचिली बैनर के तले 2019 में 7 एपिसोड वाली वेब सीरीज का निर्माण किया गया जिसमें मुख्य भूमिका में इमरान हाशमी के साथ विनीत कुमार सिंह, किरण खेर, जयदीप अहलावत, शोभिता धूलिपाला जैसे तगड़े कलाकार एक्टिंग करते नजर आए।

मुख्य किरदार में Imran Hashmi पूर्व रा एजेंट के रोल में जान डाल देते हैं जो वर्तमान में एक प्रोफेसर हैं और उनकी बातें ज्यादातर विलियम शेक्सपियर से इंस्पायर्ड नजर आती हैं इस सीरीज की कहानी जासूसी और जियोपोलिटिक्स पर केंद्रित है और कहानी का सेंट्रल प्वाइंट बलूचिस्तान है। लोगों ने IMDB पर 6.7 की रेटिंग से नवाजा है लगभग 12 हजार लोगों की वोटिंग में लगभग एक तिहाई ने इसे 10/10 के रेट से वोट किया है।
रिभु दासगुप्ता का डायरेक्शन और बिलाल सिद्दीक़ी का लेखन व सह निर्देशन एकदम कसा हुआ है, लेखक बिलाल की बात करें तो यही इमरान हाशमी की 'Awarapan 2' की कहानी लिख रहे हैं, इसके पहले उनके बेटे की कैंसर से लड़ते हुए एक किताब लिख चुके हैं।
Sacred Games एक गहरा क्राइम ड्रामा
साल 2006 में लिखा गया यह उपन्यास लेखक Vikram Chandra द्वारा लिखा गया है अगर सेक्रेड गेम्स के शाब्दिक अर्थ की बात करें जिसका मतलब होता है पवित्र खेल, लेकिन यह उपन्यास इसके उलट है जहां खेल का मतलब केवल मनोरंजन नहीं बल्कि छल कपट, दांव पेंच है। इस नावेल की पृष्ठभूमि मुंबई अंडरवर्ल्ड के इर्द गिर्द घूमती है गणेश गायतोंडे नाम का नामी गैंगस्टर और सरताज सिंह पुलिस इंस्पेक्टर के बीच की कहानी में सब अपनी जीत को ही पवित्र समझते हैं और एक बड़े षड्यंत्र के बीच की आपा धापी को प्रस्तुत करने वाली सीरीज है।

इस सीरीज का पहला सीजन 2018 और दूसरा 2019 में नेटफ्लिक्स द्वारा बनाया गया था प्रत्येक सीजन में आठ-आठ एपिसोड बनाए गए थे, अनुराग कश्यप ने इस सीरीज को डायरेक्शन दिया है वहीं विक्रमादित्य मोटवाने और नीरज घयवान ने सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है।
फिल्म में मुख्य कलाकारों में Nawazuddin Siddiqui गायतोंडे के रोल में जबकि ईमानदार पुलिस ऑफिसर सरताज की भूमिका में Saif Ali Khan ने न्याय किया है इनके अलावा Radhika Apte, Pankaj Tripathi और रणवीर शौरी जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया है।
कॉमेडियन लेखक Varun Grover ने इसकी पटकथा को वेब सीरीज के हिसाब से बनाने में अहम योगदान दिया है IMDB ने इसे 8.5 की रेटिंग दी है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी प्रचलित और सफल वेब सीरीज थी।
“Liela” भविष्य की जूझती तस्वीर
2017 में प्रयाग अकबर द्वारा लिखित उपन्यास 'लीला' एक डायस्टोपियन कहानी पर आधारित है जिसका मतलब होता है दमनकारी नीति, पर्यावरण संकट, नैतिकता और दयालुता जैसी बातों का अंत अर्थात समाज ऐसी दिशा में जाएगा जहां पर एथिक्स और नियम कानून नहीं होगा, इस तरह की कहानी रोमांच और डर दोनो पैदा करती है।

लीला पुस्तक पर आधारित वेब नाटक को नेटफ्लिक्स द्वारा बनाया गया था जिसके मुख्य किरदार में एक लड़की है जो खो जाती है और उसके माता पिता उसे खोज रहे हैं, धार्मिक उन्माद जैसे विषयों को भी छायांकित किया गया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में Huma Qureshi मां की भूमिका में है और साथी कलाकारों में Rahul Khanna, Seema Vishwas और साउथ इंडस्ट्री के सिद्धार्थ जैसे कलाकारों ने अपने रोल को बखूबी निभाया है।
6 एपिसोड की यह सीरीज नोवेल के मुकाबले कहानी को कट करके दिखाया गया है और अभी तक इसके दूसरे सीजन का लोग इंतजार कर रहे हैं। IMDB में लगभग दस हजार वोटों से 5.1 की रेटिंग निकलकर आई है कम रेटिंग की वजह यह भी हो सकती है कि इसे कम एपिसोड में समेटने की कोशिश की गई है लेकिन अगर आप नए कॉन्सेप्ट के साथ कुछ अलग देखना चाहते हैं तो यह कहानी आपको अपनी तरफ खींचेगी।
पन्नों की महक, पर्दे की चमक
जहां एक तरफ सेक्रेड गेम्स जैसी अंडरवर्ल्ड पर आधारित कहानियां हैं तो वहीं एक तरफ लीला जैसे अलग कॉन्सेप्ट है अगर इस तरह की कहानियों पर आधारित फिल्मी छायांकन देखते हैं तो उसके बाद उसके मूल उपन्यास को अवश्य पढ़िए तभी असल मजा मिल पाएगा। वैसे हाल फिलहाल अभी आप कौन सी सीरीज देखने वाले हैं या प्लान बना रहे हैं कमेंट में जरूर बताएं।