Mani Meraj की भोजपुरी फिल्म ‘Welcome 2’ में हंसी के साथ एक्शन का जबरदस्त फ्यूज़न

Amit Mishra
By -
0

नहीं नहीं..! अक्षय कुमार की वेलकम के सेकंड पार्ट की बात नहीं कर रहे हैं यहां पर भोजपुरी फिल्म वेलकम की बात हो रही है जिसे बनाया था एक यूट्यूबर ने जो कि बिहार के रहने वाले हैं उनकी यह पहली भोजपुरी फिल्म थी।

Mani Meraj की भोजपुरी फिल्म ‘Welcome 2’ में हंसी के साथ एक्शन का जबरदस्त फ्यूज़न

कॉमेडी किंग से मशहूर मनी मेराज जल्द ही अपनी पहली फिल्म वेलकम का दूसरा पार्ट या यूं कहें कि सीक्वल लेकर आ रहे हैं फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है आइए जानते हैं क्या है खास आने वाली फिल्म में!

“वेलकम” ने खूब हसाया दर्शकों को

मेराज की यह भोजपुरी फिल्म ने सिनेमा हाल में हलचल मचा दी, किसी भी यूट्यूबर द्वारा पहली बार बड़े पर्दे पर फिल्म को रिलीज करना काबिल ए तारीफ है और मनी ने यह काम कर दिया, फिल्म का बजट तो नहीं क्लियर है लेकिन कुछ स्रोतों के अनुसार ओपनिंग कमाई करीब 8 से 9 लाख रुपए की थी और और मनी के इंस्टाग्राम से मिली जानकारी के अनुसार यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही।

मनी मेराज अपनी कॉमेडी के लिए भोजपुरी पट्टी में काफी फेमस हैं इसी का लाभ उन्हें फिल्म में भी मिला, लोगों द्वारा खूब सराहा गया, फिल्म में नामी कलाकार Vannu D Great, Baby Kajal, Khushi Jha के अलावा शशि यादव और प्रकाश जैश कलाकार दिखाई दिए थे फिल्म को डायरेक्ट किया था संतोष मिश्रा ने।

कौन हैं Mani Meraj

मनी एक यूट्यूबर हैं जो भोजपुरी में कॉमेडी वीडियो बनाने के लिए मशहूर हैं इसके साथ ही इनके गाने लोगों में काफी प्रचलित हैं Vannu D Great के साथ अक्सर यह कोई न कोई गाना हमेशा ट्रेंड में रहता है इसके साथ ही Band Baja Barat नाम की यूट्यूब में सीरीज शुरू की है जिसके 7 एपिसोड दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए गए हैं, मेराज के Instagram में 7.1 मिलियन फॉलोवर हैं वहीं यूट्यूब में Mani Meraj Vines नाम के चैनल में 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

वेलकम की सफलता के बाद अब सिक्वल की शूटिंग शुरू

वेलकम फिल्म 22 नवंबर 2024 को रिलीज हुई थी और इस फिल्म के राइटर संतोष मिश्रा जिन्होंने निरहुआ रिक्शा वाला लिखी थी, फिल्म की सफलता इसी से तय हो जाती है कि जिस दिन Trimurti Music world के यूट्यूब चैनल पर आई थी 15 मिलियन व्यूज पहले ही दिन आ गए थे, और अब तक खबर लिखने तक 52 मिलियन व्यूज है, फिल्म पटना, बनारस, मुंबई के अलावा बिहार के लगभग कई जिलों में रिलीज हुई थी।

पहले पार्ट की सफलता के बाद अब दूसरे पार्ट की घोषणा शुरू हो गई है कुछ नए चेहरे दिखाई देंगे लेकिन अभी तक नाम खुलकर नहीं आया है इस बार यह फिल्म बड़े स्केल में बनेगी ऐसा एक इंटरव्यू में मनी मेराज ने बताया था।

वेलकम 2 में कॉमेडी के साथ एक्शन का तड़का

पहले पार्ट में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का था लेकिन इस बार कहानी कुछ अलग रहेगी हंसी का मसाला तो रहेगा ही लेकिन मार धाड़, खून खराबा बिल्कुल साउथ की तर्ज पर दिखेगा, मुख्य लीड रोल में मनी मेराज अपनी फिटनेस और बॉडी पर काम कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में कहा था कि इस बार शूटिंग ज्यादा दिन तक चलेगी और रिलीज को लेकर कहा कि फिल्म 2025 के आखिरी महीने तक पर्दे पर आएगी।

भोजपुरी सिनेमा का भविष्य तगड़ा

Bhojpuri Entertainment Industry प्रतिदिन सफलता के नए झंडे गाड़ रही है कहां एक समय था कि फिल्में एक लीक पर ही बनती थी लेकिन अब सबको मौका है, एक यूट्यूबर भी अपनी फिल्म को रिलीज कर सफलता के झंडे गाड़ सकता है यह भविष्य के अच्छे संकेत है, बहरहाल अगर आपने मनी मेराज की वेलकम देखी है तो कमेंट में फिल्म के बारे में राय जरूर देवें। और भोजपुरी व अन्य फिल्मों की अपडेट्स के लिए हमें पढ़ते रहें।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!