बिहार के फेमस यूट्यूबर मनी मेराज पर गंभीर आरोप लगे हैं इल्ज़ाम लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि उनकी को स्टार 'वन्नू दी ग्रेट' है। आपको बता दें कि मनी और वन्नू मिलकर कई सारे हिट म्यूजिक एल्बम दे चुके हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर कई हास्य सीरीज में दोनों ने मुख्य भूमिका निभाई है।

दोनों की जोड़ी को उनके फैंस खूब पसंद करते थे और इनके विडियोज में व्यूज मिलियंस की संख्या बस कुछ ही घंटों में पा लेते थे। लेकिन बवाल तब हुआ जब बीते 8 सितंबर 2025 से मनी मेराज सोशल मीडिया से गायब हो गए और वन्नू 14 सितंबर को इंस्टा लाइव पर आकर ऐसे आरोप और खुलासे किए हैं कि पूरा सोशल मीडिया इन्हीं की चर्चाओं से भरा हुआ है।
वन्नू के गंभीर आरोप: धोखा, शादी और कन्वर्जन
14 सितंबर को Vannu D Great अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल Vannudgreat_ से करीब 40 मिनट तक लाइव रहीं और इस दौरान उनका रो रो कर बुरा हाल रहा और इस वीडियो में अपने और मनी मेराज के रिश्तों के बारे में खुलासा किया और गंभीर आरोप लगाए। भोजपुरी फिल्म Welcome 2 इन दोनों की आने वाली अगली फिल्म थी जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।
गुप्त शादी और शारीरिक शोषण
वन्नू का रियल नाम तन्नू है वह कहती है कि 2 ढाई साल से मनी के साथ रिलेशनशिप में थी और शादी भी कर चुकी थी, मनी के माता पिता ने बाहर बताने को मना किया था और उसके माता पिता बहुत लालची हैं साथ ही यह भी कहा कि मनी मेराज उसके साथ जबरदस्ती करते थे और मना करने पर कहते थे कि वह उनकी पत्नी है तो उसके साथ नहीं तो फिर किसके साथ करेंगे। वह कहती हैं कि शादी तो सिर्फ दिखावा था यह एक धोखा था।
धार्मिक कनवर्जन का आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि वह मेराज के लिए उनका धर्म तक कबूल लिया क्योंकि वह यह सब नहीं मानती हैं अगर ऐसा होता तो वह इस रिश्ते में आगे ही नहीं बढ़ पाती। शादी के लिए वह मुस्लिम तक बन गई हालांकि वह कहती हैं कि इसके लिए उनके कई हिन्दू दोस्तों ने भी मना किया था और मनी को जिहादी तक कहा था लेकिन तब भी वह उनकी बात नहीं सुनी।
मनी मेराज की दूसरी शादी
Vannu ने कहा कि मेराज के माता पिता दूसरी शादी करवाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें पैसा प्यारा है उन्हें तो 50 लाख से लेकर 1 करोड़ तक दहेज चाहिए। कथित तौर पर कहा कि कोई कजिन है जिनसे वह अपने बेटे की दूसरी शादी का प्लान कर रहे हैं इस बीच वह गमगीन होकर रोती रहीं।
पैसे से खरीद लेंगे कानून और ट्रक से कुचलवा देंगे
वन्नू अपने लाइव वीडियो में कहती हैं कि उनके पास पैसा बहुत है और उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें मनी के अब्बा और अम्मी ने चेतावनी दी है कि तुम चाहे जो कर लो हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी क्योंकि हमने पुलिस से लेकर सबको पैसा खिला दिया है। आगे जान से मारने को लेकर कहती हैं कि मनी के मैनेजर ने कहा है कि वह ट्रक से कुचलावकर मरवा देंगे।
कोर्ट मैरिज का नाम लेते ही भागा मनी मेराज
वन्नू ने अपने लाइव वीडियो में कहा कि वह शादी तो पहले ही कर चुकी थी और मियां बीवी की तरह पिछले 1 साल से साथ रह रहे थे। अभी पिछले 6 महीने से वह मनी मेराज के घर पर रही थी। और मनी के माता पिता ने कहा कि तुम लोग अपनी तरफ से 100 लोग इकट्ठा कर लो और हम लोग भी 100 लोग और कोर्ट मैरिज कर लो जिससे कि यह सामाजिक रूप से शादी वैलिड हो जाए, लेकिन मनी ने कहा कि पब्लिक क्रेज खत्म हो जाएगा हम लोग कर लेते हैं लेकिन हिडेन रखते हैं। कोर्ट मैरिज लेने के लिए दिल्ली गए थे हम दोनों जहां पर मनी का दोस्त पहले से गाड़ी लेकर 9 सितम्बर को खड़ा था और वह वहीं से भाग गया।
वन्नू ने मेराज के दोस्तों पर भी लगाया आरोप
वन्नू ने मनी मेराज की टीम और दोस्तों के बारे में कहा कि उनके आ जाने से यह लोग अय्याशी नहीं कर पाते थे, शराब नहीं पी पाते थे और कोई भी नई लड़की अगर इनकी टीम में आए तो बिना शोषण किए यह लोग उसे काम नहीं देते थे। लेकिन जब से Vannu D आ गई थी इन सब पर रोक लग गई थी जिसकी वजह से टीम मेंबर चिढ़ते थे, ड्राइवर और मैनेजर पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि वह उन्हें रस्ते से हटाना चाहते थे।
अब आगे क्या?
आगे का हाल तब तक नहीं निकलेगा जब तक मनी मेराज का कोई आधिकारिक बयान नहीं आ जाता है एक हफ्ते से लगातार गायब बताए जा रहे हैं सोशल मीडिया पर हिन्दू मुस्लिम एंगल बन रहा है जिसमें कई संगठन मेराज के साथ तो कई Vannu(शीला)को न्याय दिलाने की बात कर रहे हैं बन्नू ने सोशल मीडिया पर लोगों का सपोर्ट मांगा है इंस्टा व अन्य हैंडल पर करोड़ों लोग उन्हें देख चुके हैं। अभी तक कानून या प्रशासन की मदद की कोई बात नहीं हुई है। वैसे आप क्या सोचते हैं दोनो के बारे में अपनी राय दीजिए।
